स्वरागिनी के करवा चौथ और दीपावली फेस्टिवल का लोगों ने उठाया लुत्फ
दीपावली और करवा चौथ का त्योहार पूरे दिल्ली में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिनों दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर मेले लगते
हैं और भांगड़ा और गिद्दा ट्रेडिशनल डांस का आयोजन किया जाता है. साथ ही इस खास दिन को सेलिब्रेट करन के लिए महिलाएं और युवतियां ट्रेडिशनल भारतीय परिधान में तैयार होते हैं और दोस्तों-परिवार के साथ जश्न मनाते हैं. ऐसे में आप भी अगर इस के अवसर पर अच्छा गेटअप चाहती हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं।
दिल्ली के रोहिणी इलाके के होटल सेवेन सीज़ में स्वरागिनी क्लब द्वारा लगी करवा चौथ और दीपावली एग्जीबिशन में देशभर के डिजाइनर नए कलेक्शन लेकर आए हैं। त्योहार और वेडिंग सीजन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के साथ देश अन्य शहरों के फैशन ब्रांड, ज्वेलरी, कास्मेटिक, लग्जरी गिफ्ट हैंपर के सैकड़ों स्टार लगे थे।
साउथ इंडियन साड़ी व बैग भी मिल रहे थे , मेले में जयपुरी चूड़ियां, राजस्थानी जूते, साउथ इंडियन साड़ियां, बैग समेत के उत्पाद लाेगाें को खूब पसंद आ रहे हैं। साथ ही ट्राइबल ज्वेलरी व कपड़े, मेटल क्राफ्ट, पत्थर की मूर्तियों की विशाल रेंज थी।
इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेविका कविता गुप्ता ने बताया कि मेले में देश की कला-संस्कृति, हस्तशिल्प कारीगराें काे मंच प्रदान किया गया है। यह मेला मार्डन आर्ट, आदिवासी संस्कृति के साथ भारतीय परम्परा को भी दर्शा रहा है। है। लकड़ी पर बनीं भगवान की मूर्तियां खूबसूरती व हस्तशिल्प का सुंदर उदाहरण है।
इस फेस्टिवल में प्रसिद्ध ब्रांड फिलिप्स, बाबूसा, वर्धमान इलेक्ट्रॉनिक, एसपीबी ज्वेलर्स ब्लस पिंक जैसी तमाम कंपनियां भी शामिल रही।
इस मेले में मेकअप की व्यवस्था डीबी ब्लसिंग ने बिल्कुल फ्री में की थी।
वहीं मेले को सफल बनाने में स्वरागिनी क्लब की तमाम पदाधिकारी और समाजसेविका लगी रहीं जिनमें श्रीमती रश्मि, मिनाक्षी जी, अनीता जी, मीनू जी, नेहा जी, सुनीता जी, ज्योति जी और नीतू जी प्रमुख थी।