जमीन के नामपर दिल्ली की महिला ने किया देहरादून मे करोड़ों रुपये का फ्राड
दिल्ली के महिला ने देहरादून में जमीन के नाम पर लोगों से ठगे करोड़ो रुपए, अब जमीन देने से करती है इनकार।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जहां प्रॉपर्टी का व्यवसाय दिनों दिन फल फूल रहा है निवेशक यहां जमीनों में पैसा लगाकर अपने पैसे को बढ़ा रहे हैं तो वही इस मौके का लाभ उठाकर कुछ लोग लोगों को जमीनों का सब्जबाग दिखाकर उनसे ठगी करके पैसे ऐठ रहें हैं।
कुछ ऐसा ही वाकया देहरादून में सहस्त्रधारा रोड पर रहने वाली एक महिला के साथ हुआ, उक्त महिला ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर यह शिकायत किया कि दिल्ली के विकासपुरी की रहने वाली महिला जिसका नाम नीरजा धनकर पत्नी स्व. सुभाष घनकर है, जिसकी जमीन देहरादून के धनौला ग्राम में है जो कि सहस्त्रधारा रोड पर स्थित है। इस जमीन के नाम पर नीरजा धनकर और उनके रिश्तेदार दिल्ली के द्वारिका निवासी रमेश दयाल ने देहरादून की शिकायतकर्ता महिला व उनके सहयोगियों से एक करोड़ 47 लख रुपए लिए। इसके अतिरिक्त रमेश दयाल ने भी 15 लख रुपए अलग से लिए।
जमीन की कुल कीमत लगभग 3.25 करोड रुपए थी जिसमें डेढ़ करोड़ रुपए के लगभग अग्रिम के रूप में शिकायत करता और उनके सहयोगियों ने नीरजा धनकर को दे दिए थे। एग्रीमेंट के अनुसार तय सीमा नजदीक आने पर जब शिकायतकर्ता महिला उनके सहयोगियों ने नीरजा धनकर पर जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए दबाव डाला तो नीरजा धनकर शुरू में आनाकानी करती रही और यह कहती रही अभी मैं दिल्ली नहीं हूं, दिल्ली से बाहर हूं कुछ दिनों बाद में देहरादून आऊंगी तब रजिस्ट्री कर दूंगी।
लेकिन इस बीच नीरजा धनकर देहरादून आकर किसी अन्य पक्ष को इस जमीन का कुछ हिस्सा रजिस्ट्री कर देती है, जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता पक्ष को हुई तो उसने तत्काल पुलिस में कंप्लेंट की और देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की।
शिकायतकर्ता की शिकायत सुनने के बाद देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जांच कर कानूनी कार्यवाही का आदेश दिया।
वहीं धनौला ग्राम के कई निवासियों ने बताया कि इससे पहले उनके स्वर्गीय पति भी जमीन के नाम पर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं जिसकी शिकायत पुलिस में भी हो चुकी है, पति की मृत्यु के पश्चात उनकी पत्नी निरजा धनकर तमाम शिकायतकर्ताओं से मिलकर समझौता कर पैसा वापस करने का वायदा किया था, लेकिन इन सभी को भी आज तक निरजा धनकर ने कोई पैसे नहीं दिए। इसके अतिरिक्त नीरजा धनकर और उनके पति ने कई रजिस्ट्री गलत की जिनमे मौके पर जमीन कहीं और है खसरा नंबर कोई और है। जिस कारण से कई खरीददारों के जमीन की दाखिल खारिज आज तक नहीं हो पायी है।
वही शिकायतकर्ता महिला ने कहा कि हमें और हमारे सहयोगियों को देहरादून की पुलिस और यहां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पर पूर्ण विश्वास है कि वह जांच कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे जिससे हमें न्याय मिलेगा।