प्रख्यात सांख्यिकीविद प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस का जन्मोत्सव मनाया गया

प्रख्यात सांख्यिकीविद प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस का जन्मोत्सव  मनाया गया

भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तत्वाधान में प्रख्यात सांख्यिकीविद प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्मोत्सव (1893-1972) उपलक्ष्य में "सांख्यिकी दिवस" का आयोजन दिनांक 29.06.2024 के अवसर पर राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, संजय प्लेस, आगरा द्वारा अति उत्साह के साथ जनसभा का आयोजन किया गया ।

जिसका मुख्य विषय "निर्णय लेने हेतु आंकड़ों का उपयोग" सांख्यिकी दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय आगरा ‌द्वारा आयोजित कार्यक्रम ग्राम पंचायत कलवारी में ग्राम प्रधान व गणमान्य व्यक्तियों के साथ आमजन के बीच में उपस्थित हो मुख्य समारोह का उ‌द्घाटन श्री बी.एल. मीणा, निदेशक, क्षेत्रीय कार्यालय, आगरा द्वारा किया गया।

साथ ही प्रो. महालनोबिस के जीवन एवं सांख्यिकी के क्षेत्र में उनके ‌द्वारा दिए गए योगदान तथा भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना में उनकी भूमिका को याद किया। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा वर्तमान में भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के ‌द्वारा संचालित योजनाएं सामाजिक-आर्थिक, औ‌द्योगिक सांख्यिकी, कृषि सांख्यिकी, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक, थोक मूल्य सूचकांक, असमाविष्ट क्षेत्र के उद्यम के संबंध में सांख्यिकी द्वारा एकत्र आंकड़ों को एकत्रित करना एवं राष्ट्र की उन्नति एवं प्रगति में उसके महत्तव के संबंध में लोगों के साथ साझा करते हुए अवगत कराया गया ।

साथ ही सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय एवं विभाग के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग) के प्रचार प्रसार हेतु उक्त आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों को प्रतीक चिन्ह के रूप में घड़ी वितरित की गयी ।