गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के रिटेल एक्सपीरियंस सेंटर का शुभारंभ देश के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मार्च में अब हरियाणा भी शामिल

गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के रिटेल एक्सपीरियंस सेंटर का शुभारंभ देश के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मार्च में अब हरियाणा भी शामिल

भारत की अग्रणी वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अल्टिग्रीन ने आज गुरुग्राम में अपने ब्रांड-नए खुदरा अनुभव केंद्र का उद्घाटन किया। मुंबई चेन्नई हैदराबाद दिल्ली और बैंगलोर जैसे प्रमुख महानगरों में रिटेल एक्सपीरियंस सेंटर की लाँचिंग के बाद यह भारत में कंपनी की रिटेल डीलरशिप है। गुरुग्राम का यह नया रिटेल एक्सपीरियंस सेंटर शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों में गहरी दिलचस्पी रखनेवाले लोगों को अल्टीग्रीन के इलेक्ट्रिक कार्गो वाहनों की रेंज से रू-ब-रू होने का अवसर प्रदान करेगा। अल्टिग्रीन ने इस डीलरशिप के लिए देश की सबसे विश्वसनीय ऑटोमोटिव रिटेल कंपनियों में से एक स्काई मोबिलिटी के साथ हाथ मिलाया है। 

इस रिटेल एक्सपीरियंस सेंटर का शुभारंभ अल्टिग्रीन के संस्थापक और सीईओ डॉ. अमिताभ सरन के शुभ हाथों से हुआ।
गुरुग्राम का यह नया खुदरा अनुभव केंद्र NeEV Tez की लॉन्च के लिए एक शानदार मंच साबित हुआ जो एक्सपोनेंट के 3-इन-वन कनेक्टर की विशेषता से युक्त दुनिया का सबसे तेज़ चार्ज करने वाला 3-व्हीलर है जो उपयोगकर्ता को धीमा, तेज़ और सुपरफास्ट चार्जिंग के बीच चयन का विकल्प प्रदान करता है। NeEV Tez को ई-पंप पर फुल चार्ज करने के लिए 15 मिनट की चार्जिंग 16 ए सॉकेट-200v के साथ साढे तीन घंटे की धीमी चार्जिंग की और DCOO1 चार्जिंग स्टेशन पर 1 घंटे तक चार्जिंग की आवश्यकता होती है।

आज ईवी बेड़े की उत्पादकता सीमित है। कार्गो बिजनेस मालिकों को कुछ अपेक्षाकृत प्रासंगिक मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है जैसे कि वाहन चार्जिंग में लगने वाला लंबा समय, असंगत चार्जिंग अनुभव, और ऐसी आवश्यकता कि चार्जिंग और पार्किंग दोनों समस्याओं को हल करने के लिए 3PL खिलाड़ी अपने स्वयं के हब स्थापित करें। इसके अलावा, जो ग्राहक 2 शिफ्ट (16 घंटे) वाहन चलाना चाहते हैं उन्हें इसके लिए 2 ईवी तैनात करने के लिए मजबूर किया जाता है, क्योंकि वाहनों को चार्ज करने में बहुत अधिक समय लगता है जिससे लचीलेपन में कमी आती है और संचालन की लागत बढ़ जाती है।


इंडस्ट्री के 4 घंटे के औसत के विपरीत एक्सपोनेंट द्वारा संचालित अल्टिग्रीन NeEV Tez DCOO1 नेटवर्क पर मात्र 1 घंटे और ई-पंप पर 15 मिनट का फुल चार्ज की पेशकश करके इन मुद्दों का समाधान करता है। इंडस्ट्री के 1000 साइकल लाइफ की औसत के विपरीत यह बैटरी 3000-साइकिल लाइफ वारंटी के साथ 100% रैपिड चार्जिंग के साथ आती है। NeEV तेज के आगमन के साथ ही अब ग्राहक एक ही वाहन का उपयोग करके दो शिफ्ट पूरा कर सकते हैं जिससे उनकी उत्पादकता में वृद्धि होगी और वे अधिक लाभ अर्जित कर सकेंगे। इसके अलावा सार्वजनिक ई-पंप नेटवर्क उपलब्ध होने से ग्राहकों को चार्जिंग हब स्थापित करने की आवश्यकता नहीं होगी जिससे उनके मुनाफे में और वृद्धि होगी। 
इलेक्ट्रिक वाहनों की माँग में वृद्धि होने पर नवंबर 2022 में अधिसूचित हरियाणा सरकार की नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति में राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों और उनके घटकों के निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुल 12 योजनाएँ शामिल की गई हैं। नीति में सूचीबद्ध 12 योजनाओं में खरीदारों के लिए खरीद प्रोत्साहन चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन योजना, शुद्ध एसजीएसटी प्रतिपूर्ति योजना पूँजीगत सब्सिडी योजना रोजगार सृजन सब्सिडी योजना आदि शामिल हैं।
इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए अल्टिग्रीन के संस्थापक और सीईओ डॉ अमिताभ सरन ने कहा.गुरुग्राम में इस नए खुदरा अनुभव केंद्र के उद्घाटन के साथ हम हरियाणा में कदम रखने के लिए उत्साहित हैं। हमने संपूर्ण हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहनों में दिलचस्पी रखनेवाले लोगों तक पहुँचने के लिए स्काई मोबिलिटी के साथ साझेदारी की है। इस सुअवसर का उपयोग हम गुरुग्राम के लोगों के लिए अल्टिग्रीन NeEV Tez 3-व्हीलर पेश करने के लिए भी कर रहे हैं जो दुनिया का सबसे तेज़ी से चार्ज होने वाला 3-व्हीलर है और जिसमें अनेक अतिरिक्त विशेषताएँ भी मौजूद हैं।


इस रिटेल डीलरशिप के लॉन्च के साथ ही अल्टिग्रीन अपने विश्व-स्तरीय और आधुनिक बुनियादी ढाँचे के साथ अपने उपभोक्ताओं को एक ऐसा उन्नत अनुभव प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जिसका उन्होंने पहले कभी अनुभव न किया हो। इस डीलरशिप की हर चीज करीने से डिजाइन की गई है जो सभी आगंतुकों को एक स्वागत योग्य अनुभव देगी जो इस डीलरशिप को लेकर बेहद प्रसन्न हैं और जिज्ञासा से भरे हैं। अल्टिग्रीन ने यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है कि डीलरशिप कंपनी के लोकाचार यानी सम्मान समानुभूति और पारदर्शी संवाद के जरिये उपभोक्ताओं का विश्वास हासिल करे।


इस अवसर पर स्काई मोबिलिटी के प्रबंध निदेशक श्री गौरव जैन ने कहा मोबिलिटी के भविष्य के लिए ईवी पसंदीदा स्वच्छ तकनीक के रूप में उभर रहे हैं। जैसे-जैसे प्रगति हो रही है ईवीएस के अर्थशास्त्र में भी काफी सुधार हुआ है विशेष रूप से बैटरी और चार्जिंग प्रौद्योगिकियों में जो उन्हें एक अत्यंत कुशल विकल्प बनाने में भी मदद देता है। केंद्र और कई राज्य सरकारों ने इस दिशा में जो जोर लगाया है उससे उपभोक्ता तेजी से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनाने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। गुरुग्राम में इस रिटेल एक्सपीरियंस सेंटर के लिए अल्टिग्रीन के साथ साझेदारी कर हम बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं।


 अल्टीग्रीन उत्पाद प्रकार - एनईईवी लो डेक और हाई डेक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रेंज 151 किमी (प्रमाणित) 950 जीवीडब्ल्यू और 220 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस और 177 क्यूफ्ट (cuft) क्षमता प्रदान करता है। 

अल्टग्रीन के बारे में :
2013 में स्थापित अल्टिग्रीन लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट के लिए इलेक्ट्रिक वाहन का डिजाइन इंजीनियर और उत्पादन करता है। अल्टिग्रीन के मेड इन इंडिया/मेड फॉर इंडिया उत्पाद विशेष रूप से भारतीय पर्यावरण, सड़कों की स्थिति और ड्राइविंग व्यवहार के अनुकूल डिज़ाइन किए गए हैं। 3W इलेक्ट्रिक वाहन अल्टिग्रीन की तकनीक का परिणाम हैं जो क्षमता प्रदर्शन में आंतरिक दहन इंजन (ICE) वाले वाहनों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं। बंगलुरू में एक कारखाने के साथ मुख्यालय और पूरे भारत में क्षेत्रीय उपस्थिति के साथ कंपनी का पेटेंट पोर्टफोलियो 60 से अधिक देशों में फैला हुआ है जिसमें 27 पेटेंट दिए गए हैं जिसमें अमेरिका में दिए गए 6 पेटेंट शामिल हैं। अल्टिग्रीन को मिले वैश्विक पुरस्कारों में शामिल हैं वर्ल्डवाइड फंड फॉर नेचर नीति आयोग, एआरएआई इकोनॉमिक टाइम्स एलेक्रामा आईओटीनेक्स्ट आईडीटेकएक्स और ऐसे ही अन्य पुरस्कार। अल्टिग्रीन ने अभी हाल ही में सिक्स्थ सेंस एक्सपोनेंशिया रिलायंस न्यू एनर्जी एक्कूरेंट और मोमेंटम से 300 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है।