टीडीपी को 4 और जेडीयू को मिलते सकते हैं 3 मंत्रालय, स्पीकर का पद अपने पास ही रखेगी बीजेपी
लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद आज देश की राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मींटग है। मोदी सरकार के 3.0 की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं।
वहीं, 8 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए भूटान के राजा, श्रीलंका के राष्ट्रपति और नेपाल, बांग्लादेश और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों सहित कई प्रमुख नेताओं को निमंत्रण भेजा है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा इलेक्शन में पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। पार्टी की 240 सीटें आई हैं। इंडिया अलांयस को 234 सीटें मिली हैं।
एनडीए सरकार में अपनी पार्टी द्वारा 2-3 कैबिनेट पद मांगने की खबरों पर लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि मैं ऐसी सभी बातों का खंडन करता हूं। कोई मांग नहीं है। कोई मांग नहीं हो सकती क्योंकि हमारा लक्ष्य पीएम को (फिर से) प्रधानमंत्री बनाना था। सभी सहयोगियों ने इसके लिए ईमानदारी से भूमिका निभाई। यह विशेषाधिकार (कैबिनेट बर्थ आवंटित करना) प्रधानमंत्री के पास है। इसलिए किसी भी सहयोगी पार्टी की ओर से कोई मांग नहीं है।
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार के गठन के लिए 4 सांसद पर एक मंत्री पद चाहते हैं सहयोगी दल। सूत्रों के मुताबिक, टीडीपी से चार और जेडीयू से तीन मंत्री बनाए जा सकते हैं।