उत्तराखंड महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष गीता ठाकुर ने की राजस्थान के मुख्यमंत्री को किया सम्मानित
जयपुर। भाजपा वरिष्ठ नेत्री व उत्तराखंड महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष गीता ठाकुर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जयपुर स्थित राजस्थान सरकार के सचिवालय मे शुक्रवार को शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि रेलवे बोर्ड की यात्री सुख सुविधा कमेटी की पूर्व सदस्य गीता ठाकुर भी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ही रेलवे बोर्ड के यात्री सुख सुविधा कमेटी मे थी। तत्कालीन सदस्य भजनलाल शर्मा और गीता ठाकुर ने रेल यात्रियों के सुविधाओं मे सुधार और उन्हें बेहतर सेवा देने के लिए कई उल्लेखनीय सुधार करने के साथ रेल मंत्रालय को बहुमूल्य सुझाव भी दिये थे।
राजस्थान स्थित सचिवालय मे हुई इस शिष्टाचार मुलाकात के समय गीता ठाकुर के साथ कई प्रमुख भाजपा नेता और समाजसेवी भी मौजूद थे। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने राजस्थान के विकास और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की।
वहीं भाजपा नेत्री गीता ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक कर्मठ और दूरदृष्टा नेता हैं, रेलवे की कमेटी मे रहते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्य किये थे, अब उनकी सोच और कर्मठता का लाभ पूरे राजस्थान की जनता को मिलेगा। उनके कुशल नेतृत्व मे राजस्थान का बहुमुखी और चतुर्दिक विकास होगा। मैं मुख्यमंत्री जी और राजस्थान के विकास की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं देती हूँ।