सुहागिन महिलाओं के लिए करवाचौथ का व्रत देवताओं के वरदान की तरह है - कविता गुप्ता

सुहागिन महिलाओं के लिए करवाचौथ का व्रत  देवताओं के वरदान की तरह है - कविता गुप्ता

एंटी करप्शन फाउंडेशन की कमिश्नर और राधे प्रॉपर्टीज की डायरेक्टर कविता गुप्ता ने कहा कि करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन महिलाओं के लिए एक वरदान की तरह है, भारतीय संस्कृति और भारतीय महिलाओं में करवा चौथ का स्थान अहम है और इस व्रत का इंतजार हर सुहागन महिला को रहता है।

दिल्ली के रमाडा होटल में स्वरागिनी क्लब द्वारा आयोजित करवा चौथ मेले में मुख्य अतिथि के रूप में मेले को संबोधित करते हुए कविता गुप्ता ने आगे कहा कि ग्रामीण स्त्रियों से लेकर आधुनिक महिलाओं तक सभी नारियाँ करवाचौथ का व्रत बडी़ श्रद्धा एवं उत्साह के साथ रखती हैं। शास्त्रों के अनुसार यह व्रत कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चन्द्रोदय व्यापिनी चतुर्थी के दिन करना चाहिए। पति की दीर्घायु एवं अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इस दिन भालचन्द्र गणेश जी की अर्चना की जाती है।

रमाडा होटल में आयोजित इस मेले का आयोजन स्वरागिनी क्लब की तरफ से किया गया था जिसमें पूरे भारतवर्ष से आए सैकड़ों व्यवसायियों ने भाग लिया। इन व्यापारियों की तरफ से इस मेले में सैकड़ों दुकानें लगाई गई थी जिनमें महिलाओं के पारंपरिक और आधुनिक वस्त्र से लेकर सौंदर्य प्रसाधन आभूषण और गिफ्ट आइटम की दुकान में लगी थी। इसके अतिरिक्त स्वरागिनी क्लब की तरफ से महिलाओं के लिए निशुल्क मेकअप और मेहंदी की व्यवस्था की गई थी जिसका मेले में आई महिलाओं ने जमकर लुफ्त लिया। 

वहीं मेले में आए कई महिला उद्यमियों ने कहा कि यहां का माहौल और आयोजकों का सहयोग सराहनीय है हमें इस मेले में आकर एक अच्छा अनुभव मिला और लोगों ने हमें खूब प्यार दिया और हमारे काम को सराहा।

मेले में महिलाओं के लिए कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम और कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें पूरे दिल्ली से आई सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।

इस मेले की आयोजक और स्वरागिनी क्लब की संस्थापक लक्ष्मी बंसल एकता जी और अनीता जी ने कहा कि यह मेला लोगों से मिलने जुलने का एक माध्यम है इस मेले के माध्यम लोग एक दूसरे से मिलते हैं। इस मेले के माध्यम लोग सामाजिक और सांस्कृतिक मेलजोल बढाते है। रही बात करवाचौथ की तो करवा चौथ के व्रत को लेकर शास्‍त्रों में यह बताया गया है कि इसको करने से न सिर्फ पति की आयु लंबी होती है बल्कि इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन की सारी परेशानियां भी दूर होती हैं और सौभाग्‍य की प्राप्ति होती है। कहते हैं कि सुहाग के व्रत को करने से सौभाग्‍य की प्राप्ति होती है और परिवार संकट से दूर रहता है। कहते हैं कि इस दिन माता पार्वती, शिवजी और कार्तिकेय का पूजन करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

इससे पूर्व मेले के शुभारंभ पर स्वरागिनी क्लब की संस्थापक लक्ष्मी बंसल ने मेले में आए सभी प्रतिभागियों उद्यमियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

मेले के समापन पर स्वरागिनी क्लब के फाउंडर एकता जी और अनीता जी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया   DDS