जनता के बीच जाएंगे सिसोदिया, करेंगे पदयात्रा

जनता के बीच जाएंगे सिसोदिया, करेंगे पदयात्रा

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए जुट गई है। इसी कड़ी में 14 अगस्त से पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया जनता के बीच जाएंगे।

इस मौके पर वह पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में आतिशी के आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई।

करीब दो घंटे चली इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई। इसमें दिल्ली में चल रहे काम, लोक सभा चुनाव से पहले पार्टी के तरफ से किए गए वादे, मौजूदा दी जा रही सुविधाएं सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही फैसला लिया गया कि दिल्ली में किए गए काम को जनता तक पहुंचाया जाएगा।

बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कहा कि बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से बातचीत हुई। फैसला लिया गया कि मनीष सिसोदिया सोमवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन मंगलवार को पार्टी के सभी पार्षदों के साथ मनीष सिसोदिया बैठक करेंगे।

14 अगस्त से मनीष सिसोदिया दिल्ली में पदयात्रा शुरू करेंगे। इस दौरान दिल्लीवालों के पास जाएंगे। दिल्लीवालों के समक्ष पार्टी की बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि देश की जनता को पता चल गया है कि भाजपा आम आदमी पार्टी को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। लेकिन पार्टी कमजोर होने की जगह और मजबूत हो रही है।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के काम को रोकने का प्रयास किया गया। पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया गया लेकिन भाजपा इसमें विफल हुई। पार्टी के पक्ष में बनी विपरीत परिस्थिति के बाद भी आप मजबूत हो रही है। अन्य नेताओं ने कहा कि मनीष सिसोदिया के बाहर आने के बाद पार्टी में एक नया जोश आया है। पार्टी पूरी मजबूती के साथ दिल्ली में चुनाव के लिए प्रचार करेगी।