अमेरिका में पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशहाक डार पर लगे चोर-चोर के नारे

वॉशिंगटन एयरपोर्ट पर गुरुवार को पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशहाक डार का कुछ लोगों ने घेराव कर चोर-चोर के नारे लगाए। जानकारी के मुताबिक, डार वर्ल्ड बैंक की मीटिंग में शामिल होने के लिए वॉशिंगटन पहुंचे थे।
इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में डार पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत मसूद खान के साथ दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही वे एयरपोर्ट से बाहर जाने लगे लोगों ने डार को झूठा बताते हुए चोर-चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए। डार ने भी जवाब में प्रदर्शनकारियों को झूठा बताया। वहीं पीएमएल-एन के वर्जीनिया चैप्टर के अध्यक्ष मनी बट की प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प भी हुई,
ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी नेता किसी देश में गए हो और उनके साथ इस तरह का व्यवहार हुआ हो। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सऊदी अरब के दौरे पर थे। इस दौरान उन्हें मदीना में पाकिस्तानियों की नारेबाजी झेलनी पड़ी थी।