कांग्रेस की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- गरीबों और मध्यम वर्ग के साथ विश्वासघात हुआ

कांग्रेस की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- गरीबों और मध्यम वर्ग के साथ विश्वासघात हुआ

सिनियर रिपोर्टर मधु तिवारी की रिपोर्ट

महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा के विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों में उपचुनावों की तैयारियों के बीच, आज कांग्रेस की एक बैठक हुई।

इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सभी महासचिवों, पीसीसी अध्यक्ष और पार्टी के राज्य प्रभारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान, लोकसभा के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बेरोजगारी, महंगाई और संविधान पर हमले को लेकर मंगलवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। उस पर देश के गरीबो एवं मध्य वर्ग के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। खरगे ने यह भी कहा कि कांग्रेस प्रमुख मुद्दों को लेकर अभियान शुरू करेगी और जनता के बीच जाएगी।