दिल्ली नगर निगम चुनाव के एक्जिट पोल - आम आदमी पार्टी की बम्पर जीत
दिल्ली नगर निगम चुनाव के एक्जिट पोल के नतीजे चौंका रहे हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया ने आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलती दिखाई हैं. वहीं टाइम्स नाउ-ईटीजी ने 146 से 156 सीटें आप के खाते में बताई हैं. एक्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी है. कांग्रेस की हालत बेहद पतली नजर आ रही है.
इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया ने दिल्ली नगर निगम में बीजेपी को 69 से 91 सीटें तक मिलती दिखाई हैं. वहीं, कांग्रेस 3-7 सीटों पर सिमटी नजर आ रही है. टाइम्स नाउ-ईटीजी के मुताबिक, एमसीडी में बीजेपी को 84 से 94 सीटें जीत रही है, जबकि कांग्रेस को 6 से 10 सीटें तक मिल रही हैं.
वोट शेयर के मामले में इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया ने बताया है कि आम आदमी पार्टी को 46 फीसदी महिला और 40 फीसदी पुरुष मतदाताओं के वोट मिले हैं. बीजेपी को 34 फीसदी महिला और 36 फीसदी पुरुष वोटरों ने अपने मत दिए हैं. कांग्रेस को 9 फीसदी महिला और 11 फीसदी पुरुषों ने वोट दिए हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, अन्य के खाते में 11 फीसदी महिला और 13 फीसदी पुरुषों के वोट गए.
इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया पोल के मुताबिक, दिल्ली के पूर्वाचली वोटरों ने 'आप' को सबसे ज्याद 43 फीसदी, बीजेपी को 37 फीसदी, कांग्रेस को आठ फीसदी और अन्य को 12 फीसदी वोट दिए हैं.
पंजाबी वोटर्स ने 58 'आप' को 58 फीसदी, बीजेपी को 24 फीसदी, कांग्रेस को 8 फीसदी और अन्य को 10 फीसदी वोट दिए हैं. वहीं, वहीं, दिल्ली मूल के वोटर्स ने 'आप' को 42 फीसदी, बीजेपी को 34 फीसदी, कांग्रेस को 11 फीसदी और अन्य को 13 फीसदी वोट दिए हैं.
दिल्ली के बंगाली वोटर्स ने सबसे आम आदमी पार्टी को 42 फीसदी, बीजेपी को 41 फीसदी, कांग्रेस को आठ फीसदी और अन्य को नौ फीसदी वोट दिए हैं. साउथ इंडियन दिल्लीवासी वोटर्स ने 'आप' को 58 फीसदी, बीजेपी को 23 फीसदी, कांग्रेस को नौ फीसदी और अन्य को 10 फीसदी वोट दिए हैं.
पहाड़ी समुदाय ने 'आप' को 36 फीसदी, बीजेपी को 43 फीसदी, कांग्रेस को नौ फीसदी और अन्य को 12 फीसदी वोट दिए हैं. वहीं, दिल्ली में रहने वाले 'अन्य' मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी को 42 फीसदी, बीजेपी को 35 फीसदी, कांग्रेस को 11 फीसदी और अन्य को 12 फीसदी वोट दिए हैं. TNI