नीलांबर और पीतांबर खरवार का शहीद दिवस मनाया गया

नीलांबर और पीतांबर खरवार का शहीद दिवस मनाया गया

वाराणसी के टीएफसी में अमर शहीद नीलांबर खरवार व पितांबर खरवार के शहीद दिवस में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने  शिरकत की,  जहां पर पीएचसी सेंटर में शहीद दिवस मनाया गया।
 
हजारों की संख्या में खरवार समाज के लोग मौजूद हुए और नीलांबर और पितांबर खरवार के दिशा-निर्देशों पर चलने का संकल्प लिया, 

वहीं पर खरवार समाज के शिव कुमार खरवार ने बताया कि नीलांबर और पीतांबर खरवार के दिशा निर्देशों पर हम लोग आज भी खरवार समाज चलता है, जिस तरह से अन्य सरकारों ने खरवा समाज को शूद्र जानकर पीछे ही छोड़ दिया और उनका विकास नहीं किया।

लेकिन अब हम खरवार समाज के लोग जागरूक हो गए हैं अपना अधिकार हम लोग सरकार से मांग रहे हैं यह अधिकार 70 साल में जो कांग्रेस नहीं दे पाए अब वह बीजेपी हम लोगों को दे रही है क्योंकि मोदी सरकार ने गरीबों और आदिवासियों को सम्मान मिला है चाहे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हूं या पूर्व राष्ट्रपति क्योंकि आदिवासी समाज के लोग हर एक तरह से अनभिज्ञ थे और सरकार की योजनाएं उन तक नहीं पहुंच पाती थी

आज मोदी सरकार और योगी की सरकार ने सभी को पक्के मकान दिए और आवास दिए आज मोदी सरकार में आदिवासी और शोषित वंचित कर सकते हैं कि हमारे मकान भी पक्के हैं मोदी सरकार में सभी लोगों के घर तक पूर्णा के समय में वैक्सीन और अन्य सभी के घर पहुंचा आज सरकार आदिवासी और अति पिछड़ा को अधिक से अधिक ध्यान दे रही है और सभी योजनाएं चला रही हैं.

सपा सरकार हो या कांग्रेस हो सिर्फ आदिवासियों का शोषण किया है जब इनकी सरकार थी तो प्रदेश का कानून भी भ्रष्टाचार में लिप्त था और गुंडा माफियाओं का राज था गरीबों को सूचित किया जाता था आज इस सरकार में सभी लोग अपने हक के लिए लड़ रहे हैं और सरकार सब को उनका हक दे रही है आज उत्तर प्रदेश विकास के अग्रसर पर चल रहा है।