सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित आरएलजेपी में शामिल हुए आनंद कुमार
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल की करनी और कथनी में काफी फर्क है। केजरीवाल चुनाव के समय तो खुद को जनता का बेटा बताकर बड़े-बड़े दावे कर डालते हैं, लेकिन जब बात काम करने की आती है तो केंद्र सरकार पर काम नहीं करने देने का आरोप लगाकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। यह कहना है राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सर्राफ का।
मंगलवार को दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के विचार से प्रभावित होकर आनंद कुमार अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जियालाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हुए।
डॉ. पूजा दीवान और मोहिनी प्रिया ने पहना गृहलक्ष्मी मिसेज इंडिया 2022 का ताज
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार आनंद कुमार को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय सचिव
मनोनीत किया। आनंद कुमार ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है जो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि अपनी मेहनत से पार्टी को मजबूत करुंगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा कि हमारी मांग है कि माता वैष्णो देवी की तरह बाबा अमरनाथ का टिकट ऑनलाइन होनी चाहिए।
उधर, इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. हर्षवर्धन के अलावा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार और पार्टी के जम्मू कश्मीर के स्टेट अध्यक्ष साहिल बशीर बट्ट भी मौजूद रहे।DDS