हिन्दू विरोधी ताकतों ने साजिश के तहत मेरे उपर यौन शोषण का आरोप लगाया- राजवर्धन सिंह परमार

हिन्दू विरोधी ताकतों ने साजिश के तहत मेरे उपर यौन शोषण का आरोप लगाया- राजवर्धन सिंह परमार

यौन शोषण के आरोप मे फंसे हिन्दूवादी नेता और महाराणा प्रताप सेेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत मुझे फसाया जा रहा है। परंतु मुझे देश की न्याय प्रणाली और संविधान पर पूरा विश्वास है कि अंततः सत्य की विजय होगी।

ज्ञातव्य हो कि कुछ तमिल और गुजराती फिल्मों मे अभिनय कर चुकी मीनाक्षी कपूर नाम की एक अभिनेत्री ने राजवर्धन सिंह परमार पर यौनशोषण का आरोप लगाया था। मीनाक्षी कपूर का आरोप है कि राजवर्धन सिंह परमार ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कराने के नाम पर दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित उत्तर प्रदेश भवन बुलाया और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया।

इस आरोप के जवाब मे राजवर्धन सिंह परमार ने कहा कि यह महिला स्वयं मेरे पास आयी थी, दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब मे मुलाकात हुई थी जिसमे इन्होंने अपने अभिनय जीवन के बारे मुझे बताया और कुछ फिल्मों व बिग बॉस मे इंट्री कराने मे मदद की बात की। इसके बाद इनसे बातचीत और मुलाकात हुई। इनके साथ हुई बात और चैट की सारी डिटेल मेरे पास मौजूद है। 

राजवर्धन सिंह परमार ने कहा कि मैं पिछले काफी दिनों से हिन्दू विरोधी, नशामुक्ति विरोधी ताकतों के निशाने पर हूँ, मैने हमेशा लवजिहाद, अवैध मजारों, दरगाहों का विरोध किया है। इसके साथ ही मुगल आक्रांताओं के नाम पर सड़को, भवनों का विरोधी रहा हूँ, कई बार इनके नाम परिवर्तन का प्रयास भी किया है। जिसको लेकर पाकिस्तान समेत कई मुस्लिम देशों से मुझे जान से मारने की धमकी भी लगातार मिलती रही है। जिसका विवरण दिल्ली पुलिस और गृहमंत्रालय के पास है और उसकी जांच भी चल रही है। इसके साथ ही मैं नशामुक्ति को लेकर भी नशे के करोबारियों की हिट लिस्ट में हूँ। मुझे दिल्ली मे सड़क दुर्घटना के माध्यम मारने का प्रयास भी हो चुका है।पिछले वर्ष मैने अजमेर की दरगाह का विरोध किया था कि यह पूर्व में मंदिर था अब इसे हिन्दुओं को सौपा जाए। इस घटना के बाद मेरा देश के साथ कई अन्य देशों मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रारंभ हो गया था, जो अबतक जारी है।


राजवर्धन सिंह परमार ने कहा कि दिल्ली की सात अवैध मजारों जिनमे चुनाव आयोग के बाहर की मजार, सुनहरी बाग की मजार शामिल है, इन सभी को हटवाने की पहल की थी, और मेरे प्रयास से ही कई अवैध मजारे हटाई गयी थी, इसको लेकर भी मेरे खिलाफ लगातार साजिश हो रही थी।

इन तमाम मुद्दों को लेकर हिन्दू विरोधी ताकतें, नशे के सौदागरों समेत कुछ विपक्षी पार्टियां भी मेरे खिलाफ थी, और मुझे आशंका है कि यह सब इन लोगों की ही सोची समझी साजिश है। परंतु मुझे भारत के संविधान और न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा और सत्य की विजय होगी। 

अपने उपर लगे आरोपों पर राजवर्धन सिंह परमार ने कहा कि मैं जांच मे पूरा सहयोग करूंगा, मैं हर तरह की जांच के साथ हूँ। न्यायालय चाहे तो मेरा लाई डिटेक्टर या पालिग्राफ करा ले। जिससे दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाएगा।

अंत मे मैं मीनाक्षी कपूर से यह कहूंगा कि किसी भी भले आदमी को अच्छे काम या मदद के बदले यह आरोप ना लगाए, अन्यथा भविष्य में कोई किसी की मदद भी नहीं करेगा।

अंत मे राजवर्धन सिंह परमार ने कहा कि मुझे जानने वाले या मेरे विरोधी भी मेरे चरित्र को लेकर ऐसा विश्वास नहीं कर सकते। लेकिन रात कितनी लम्बी हो, परंतु सवेरा तो होगा ही। झूठ को चाहे जैसे बोला जाए, झूठ तो झूठ ही रहेगा। अंत मे सत्य की जीत होगी। सत्य ही सास्वत है।