रालोजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार का आरोप " आम आदमी पार्टी ने गुंडे और अपराधी पाल रखे हैं"
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने कहा कि जहांगीरपुरी की हिंसा आम आदमी पार्टी की देन है आम आदमी पार्टी ने गुंडे और अपराधी पाल रखें हैं साथ ही जहांगीरपुरी हिंसा के तार विदेशों से जुड़े हुए हैं।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने आगे कहा कि जहांगीरपुरी की हिंसा एक अत्यंत निंदनीय घटना है इस घटना की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी निंदा करती है साथ ही साथ अन्य सभी विपक्षी दलों को चेतावनी देती है कि लोग इस घटना पर राजनीति न करें यह घटना देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मुद्दा है।
राजवर्धन सिंह परमार ने आगे कहा कि जिस तरह से जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा पर अचानक से हमला होता है और कुछ ही देर में देखते देखते यह हिंसा भयावह रूप ले लेती है, इससे यह साबित होता है इस हिंसा की साजिश पूर्व नियोजित थी यह घटना सोची समझी साजिश है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी देश के गृह मंत्री से यह निवेदन करती है इस घटना की सीबीआई जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
ऐसी कार्रवाई करें जो बने मिसाल - अमित शाह
राजवर्धन सिंह परमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए आगे कहा कि जिस तरह से जहांगीरपुरी हिंसा के अपराधी पुलिस की गिरफ्त में भी हंसते हुए न्यायालय जाते हैं इससे यह साबित होता है कि उन्हें अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है उन्होंने यह सबकुछ जानबूझकर किया था।
श्री परमार ने आगे कहा कि घटना के दोषियों को सजा दिलाने और कुछ क्षेत्र में हुए अवैध कब्जे को ध्वस्त करने के लिए जैसे ही दिल्ली नगर निगम दिल्ली पुलिस के साथ पहुंचती है तमाम देश विरोधी ताकतें इसके खिलाफ लामबंद हो जाती है और इसकी निंदा करने लगती है जिससे यह साबित होता है उनका कोई न कोई संबंध जहांगीरपुरी हिंसा के अपराधियों से जुड़ा हुआ है।
जहांगीरपुरी हिंसा के तमाम पहलुओं को देखते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के दिल्ली प्रदेश इकाई देश के गृह मंत्री अमित शाह से एक बार पुणे यह निवेदन करती है कि अमित शाह जी इस घटना की एक अत्यंत गहरी जांच कराएं और जो भी दोषी हो उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं। DDS