गोवा में बीजेपी समर्थित मेयर उम्मीदवार की हार, पूर्व सीएम दिगंबर कामत की अपने ही घर में भद्द पिटी
हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को अपने घर में शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। दक्षिण गोवा में मडगांव नगर परिषद के मेयर पद के लिए उनके समर्थित उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है। मडगांव की सीट कामत का घरेलू मैदान माना जाता है। पिछले कई बार से कामत मडगांव की सीट पर जीत हासिल करते आए हैं।
चुनाव में कामत और बीजेपी समर्थित उम्मीदवार दामोदर शिरोड़कर को हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव में गणश्याम शिरोडकर को जीत हासिल हुई है। गणश्याम को गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई ने समर्थन दे दिया। जबकि यह चुनाव सरदेसाई और कामत ने संयुक्त रूप से लड़ा था, जो दो साल पहले बीजेपी को हराने के लिए एक साथ आए थे।
महापौर चुनाव से पहले ही कामत कांग्रेस से अलग हो गए और सात अन्य विधायकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर लिए थे। इसके बाद भी बीजेपी उम्मीदवार को जीत हासिल नहीं हो सकी। परिणाम स्पष्ट होने के बाद गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने कहा, ईश्वर औऱ लोगों में हमारा विश्वास अटल हो। कोई भी परमेश्वर अनैतिकता और अधर्म को उचित नहीं ठहराएगा।
कांग्रेस पार्टी ने भी बीजेपी समर्थित उम्मीदवार की हार पर चुटकी ली है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा, 'गोवा क्रांति आंदोलन ऐतिहासिक शहर मडगांव से शुरू हुआ था। आज मडगांव के लोगों ने गोवा के लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। एक बार फिर यह साबित हो गया है कि जनादेश अलोकतांत्रिक भाजपा के खिलाफ है। मैं उन सभी 15 पार्षदों को बधाई देता हूं जिन्होंने भाजपा समर्थित उम्मीदवार के खिलाफ मतदान किया और लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।'