दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी पांच रुपये महंगी : सीएनजी के दाम में भी हुआ इजाफा
दिल्ली में सीएनजी के दाम में एक बार फिर से इजाफा किया है। शुक्रवार को सरकार ने 80 पैसे की बढ़ोतरी करने का एलान किया। इसके साथ ही राजधानी में अब 60.81 रुपये प्रति किलो सीएनजी उपलब्ध होगी, इससे पहले गुरुवार तक यह दाम 60.01 रुपये था।
बीते चार महीने में यह छठी बार है जब सरकार ने सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की है। तब से लेकर अब तक प्रति किलो चार रुपये बढ़ चुके हैं। सरकार का तर्क है कि कीमतों में आई उठाल के पीछे वैश्विक महंगाई है।
दूसरी तरफ फरीदाबाद में सीएनजी के दर में पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब फरीदाबाद में लोगों को सीएनजी प्रति किलो 76.99 रुपये के दर से मिलेगी। पहले उन्हें प्रति किलो 71.99 रुपये के दर से मिलता था। अडानी के ग्रुप के पदधिकारी अमित ने बताया कि नई दर बृहस्पतिवार रात 12 बजे से लागू हुई है। इससे पहले 11 मार्च को इसके दर में दो रुपये का इजाफा किया गया था।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच दिल्ली-एनसीआर में पाइप से घरों में पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। आईजीएल ने शुक्रवार से इसके दाम 16.5 फीसदी प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) बढ़ा दिए हैं। इससे कीमतें हर यूनिट करीब 5.85 रुपये ज्यादा हो गई हैं। इसके बाद दिल्ली में लागू मूल्य 41.61 रुपये प्रति एससीएम (वैट सहित) होगा, जबकि गाजियाबाद और नोएडा में घरेलू पीएनजी 41.71 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है। आईजीएल का कहना है कि वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में उछाल आने से इस वक्त इनपुट कास्ट बढ़ गई है। इस वजह से कीमतों में इजाफा किया गया है।