केदारनाथ के लिए चार अप्रैल से शुरू होगी हेलीकाप्टर सेवा की बुकिंग

केदारनाथ के लिए चार अप्रैल से शुरू होगी हेलीकाप्टर सेवा की बुकिंग

उत्तराखंड में तीन मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए इस बार चार अप्रैल से केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने तैयारियां पूरी कर ली है। गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएनवीएन) की वेबसाइट पर ही टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी।

हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए राहत की बात यह है कि इस बार भी हेली सेवा का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। कोरोना संक्रमण थमने से इस बार चारधाम यात्रा पूरी क्षमता के साथ संचालित होने की उम्मीद है। छह मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से केदारनाथ धाम के लिए नौ हेली ऑपरेटर कंपनियों के माध्यम से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की ओर से चार अप्रैल से केदारनाथ हेली सेवा के लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू की जाएगी। देश दुनिया से आने वाले तीर्थ यात्रियों को heliservices.uk.gov.in पर ही बुकिंग की सुविधा मिलेगी।

ये रहेगा केदारनाथ आने-जाने का किराया

 गुप्तकाशी से 7750 रूपये

फाटा से 4720 रूपये

सिरसी से 4680 रूपये