चुनाव जीतने के बाद जनता को मोदी का रिटर्न गिफ्ट है पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें - डा. उदित राज

चुनाव जीतने के बाद जनता को मोदी का रिटर्न गिफ्ट है पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें - डा. उदित राज

पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने आज देशव्यापी धरना प्रदर्शन किया। क्रम में कांग्रेस के सभी इकाइयों और फ्रंटल संगठनों ने पूरे देश में जगह-जगह सरकार के विरोध में नारे लगाए। कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घरेलू गैस सिलेंडर और मोटरसाइकिल पर माला फूल चढ़ाकर सांकेतिक विरोध का इजहार किया

इस क्रम में अखिल भारतीय असंगठित  कामगार और कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ उदित राज के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के नार्थ एवेन्यू पार्क में धरना दिया।

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ उदित राज ने कहा कि चार राज्यों में चुनाव जीतने के बाद मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस कीमत बढ़ाकर देश की जनता को रिटर्न गिफ्ट दिया है। देश के वित्त मंत्री पेट्रोलियम प्रोडक्ट की बढ़ती कीमतों के पीछे रूस यूक्रेन के युद्ध का बहाना बताती है। जबकि यूपीए की सरकार में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 140 डालय प्रति बैरल से भी ऊपर थी परंतु मनमोहन सिंह की सरकार ने पेट्रोल डीजल कीमतों पर नियंत्रण रखा। जनता को महंगाई की मार से भी बचाए रखा।

उदित राज ने आगे कहा कि मोदी सरकार अपने चंद पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए देश की जनता को महंगाई की भेंट चढ़ा रही है। परंतु केंद्र की भाजपा सरकार यह ध्यान रख ले कांग्रेस जनता के हित में हमेशा बढ़-चढ़कर सरकार का विरोध करेगी सड़क से लेकर संसद तक कांग्रेश इस मुद्दे पर जनता के साथ रहेगी। 

वहीं अखिल भारतीय असंगठित कामगार और कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शुभ्रांश राय ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं देश की जनता को डीजल पेट्रोल और घरेलू गैस खरीदने के लिए बैंकों से लोन लेना पड़ेगा। मोदी सरकार ने जिस तरह से अपने चंद पूंजीपति मित्रों को पहले खरबों रुपए का लोन देती है और फिर उस लोन को बट्टे खाते में डाल देती है जिस की चपत देश की जनता को लगती है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्र की सरकार ने डीजल पेट्रोल के दाम में कोई वृद्धि नहीं की लेकिन जैसे ही चुनाव समाप्त हुआ परिणाम आ गए सरकार ने अपना पुराना खेल खेलना शुरू कर दिया और प्रतिदिन सुबह-सुबह की लूट और वसूली चालू कर दी।

इससे पूर्व असंगठित कामगार और कर्मचारी कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नार्थ एवेन्यू पार्क में घरेलू गैस सिलेंडर पर माला फूल चढ़ाकर अपना सांकेतिक विरोध प्रदर्शित किया।