लगातार चौथे दिन दिल्ली में कोरोना से मौत

लगातार चौथे दिन दिल्ली में कोरोना से मौत

राजधानी में लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमण की वजह से मरीज की मौत हुई है। वहीं दूसरी ओर पिछले एक दिन में 496 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर अब एक फीसदी के काफी करीब पहुंच चुकी है जिसके चलते ग्रेप का दूसरा कानून भी अगले दो से तीन दिन में लागू होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। 


मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 496 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है। वहीं 172 मरीजों को छुट्टी दी गई है। पिछले एक दिन में 55865 सैंपल की जांच में 0.89 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। 


इस महीने में 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। ग्रेप के दूसरे चरण के अनुसार अगर दो दिन तक राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर एक फीसदी या उससे अधिक रहती है तो पाबंदियों का दायरा और अधिक बढ़ जाएगा। 

फिलहाल कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,44,179 हुई है जिनमें से अब तक 14,17,460 मरीज ठीक हुए हैं लेकिन 25107 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1672 तक पहुंच गई है जिनमें से 836 मरीज होम आइसोलेशन में हैं लेकिन 280 मरीजों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 
दिल्ली सरकार ने बताया कि अभी 34 कोरोना संक्रमित मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। जबकि अब तक आईजीआई हवाई अड्डे से 120 संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनके अलावा राजधानी में 397 इलाके पूरी तरह से सील किए गए हैं। यहां कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 

विभाग के अनुसार पिछले एक दिन में 1.75 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई है। अब तक 1.07 करोड़ लोग दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुके हैं।  TNI