MCD चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा दांव, पीएम मोदी दिल्ली में झुग्गीवालों को सौंपेंगे 3024 फ्लैटों की चाबी

MCD चुनाव से पहले भाजपा का बड़ा दांव, पीएम मोदी  दिल्ली में झुग्गीवालों को सौंपेंगे 3024 फ्लैटों की चाबी

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव से पहले भाजपा एक बड़ा दांव चलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम को एक इन-सीटू झुग्गी पुनर्वास परियोजना के हिस्से के रूप में दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 3,024 नवनिर्मित फ्लैटों (EWS Flats) का उद्घाटन करेंगे।

पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यहां विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, भूमिहिन कैम्प में झुग्गीवासियों को भी फ्लैटों की चाबियां सौंपी जाएंगी, जिससे उन्हें मालिकाना हक मिलने के साथ ही उनमें सुरक्षा की भावना आएगी।

इसमें कहा गया है कि 376 झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में इन-सीटू झुग्गी पुनर्वास दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा सभी के लिए आवास प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप किया जा रहा है। पुनर्वास परियोजना का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ी समूहों के निवासियों को उचित सुविधाओं और सुविधाओं के साथ एक बेहतर और स्वस्थ रहने का माहौल प्रदान करना है। 

चरण-I के तहत बने इन 3,024 फ्लैटों का निर्माण लगभग 345 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और ये किचन में विट्रिफाइड फ्लोर टाइल्स, सिरेमिक टाइल्स और उदयपुर ग्रीन मार्बल काउंटर जैसी सुविधाओं से लैस हैं।

इसमें कहा गया है कि सामुदायिक पार्क, इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, दोहरी पानी की पाइपलाइन, लिफ्ट और स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए भूमिगत जलाशय जैसी सार्वजनिक सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं।

डीडीए ने कालकाजी एक्सटेंशन, जेलरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन परियोजनाएं शुरू की हैं। कालकाजी एक्सटेंशन परियोजना के तहत, तीन स्लम बस्तियों - भूमिहीन, नवजीवन और जवाहर शिविरों के पुनर्वास का काम चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।

बयान में कहा गया है कि भूमिहीन कैंप की झुग्गी बस्ती को वहां रहने वाले पात्र परिवारों को नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में पुनर्वासित करके खाली कराया जाएगा। दूसरे चरण में, खाली हुई जगह का उपयोग नवजीवन और जवाहर शिविरों के पुनर्वास के लिए किया जाएगा। TNI