गोवा मे स्मृति ईरानी की बेटी के बार को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दूसरा दौर प्रारंभ

गोवा मे स्मृति ईरानी की बेटी के बार को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दूसरा दौर प्रारंभ

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में 'अवैध बार' चलाने का आरोप लगाने के बाद कांग्रेस ने एक और दावा किया है। जिसमें गोवा के कोर्जुएम गांव में स्मृति ईरानी के नाम से आलीशान घर हाेने की बात कही है। कांग्रेस के मीडिया प्लेटफॉर्म INC TV पर दस्तावेजों में लिखे एड्रेस की फोटोज हैं।

पोस्ट में लिखा है कि यह घर सिली सोल्स बार से महज 10 KM की दूरी पर है। इन फोटोज में से एक में जुबिन ईरानी का नाम और दूसरे में 65 लाख रुपए की रकम और घर का पता लिखा है।


उधर, रविवार को स्मृति ने कांग्रेस पार्टी, जयराम रमेश, नेटा डिसूजा और पवन खेड़ा को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में उनकी बेटी जोइश के खिलाफ फैलाई जा रही गलत, भ्रामक, अपमानजनक बातों पर रोक लगाने की बात कही है। साथ ही अपनी बेटी से बिना शर्त लिखित माफी मांगने और आरोपों को तुरंत वापस लेने के लिए कहा है।

इससे पहले 24 जुलाई को आईएनसी टीवी ने एक और स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसमें कहा गया कि स्मृति की बेटी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है। पोस्ट में यह भी कहा गया कि इस अकाउंट पर गोवा बार के कई वीडियो और तस्वीरें थीं।

स्मृति और जोइश इस वजह से भी कांग्रेस के निशाने पर हैं क्योंकि 14 अप्रैल 2022 को अपनी बेटी के रेस्टोरेंट्स के बारे में कुनाल विजय के रिव्यू को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर खुद को प्राउड मॉम बताया था। इसमें उन्होंने जोइश और रेस्टोरेंट के पेज को टैग किया था।


आरोपों के सिलसिले के बीच यूथ कांग्रेस के श्रीनिवास ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सिली सोल्स के बोर्ड पर लिखे बार शब्द से टेप हटाते नजर आ रहे हैं। श्रीनिवास ने तंज कसते रेस्टोरेंट को तुलसी संस्कारी बार कहा है।

शनिवार 23 जुलाई को कांग्रेस ने आरोप लगाया गया था कि स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी गोवा में सिली सोल्स कैफे एंड बार नाम से जो रेस्टोरेंट चलाती हैं, उसका लाइसेंस अवैध है। बार ओनर ने शराब के लाइसेंस को जिसके नाम से रिन्यू कराया, उसकी 13 महीने पहले ही मौत हो चुकी है। इस संबंध में वकील एरेज रोड्रिग्ज ने शिकायत की थी। दरअसल कांग्रेस ने यह आरोप सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद लगाया था, जिसमें स्मृति की बेटी गोवा रेस्टोरेंट के बारे में बता रही हैं।
इन आरोपों के जवाब में स्मृति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि यह झूठ है और इसके लिए वो कांग्रेस से कोर्ट में जवाब मांगेंगी। उनकी बेटी कॉलेज स्टूडेंट है, वो कोई बार नहीं चलाती। कांग्रेस उन्हें और उनकी बेटी को बदनाम कर रही है। कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने उनकी बेटी को अपमानित किया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पेपर दिखाकर कहा कि मेरी बेटी बार चलाती है। यह सब कांग्रेस नेतृत्व के आदेश पर हो रहा है।