कांग्रेस से बढ़ी दीदी की ‘ममता’ : सोनिया गाँधी के घर जाकर की मुलाकात
पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीतकर सीएम बनने वालीं ममता बनर्जी बुधवार शाम को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचीं। ममता बनर्जी की सोनिया गांधी संग मुलाकात के दौरान कांग्रेस के लीडर राहुल गांधी भी मौजूद थे। इसी साल अप्रैल-मई में बंगाल में हुए चुनावों के बाद ममता का यह पहला दिल्ली दौरा था। इस दौरान ममता बनर्जी ने शरद पवार, आनंद शर्मा समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं से मुलाकात की है। उनकी इन मुलाकातों को 2024 के आम चुनावों में खुद को प्रोजेक्ट करने और विपक्ष को एकजुट करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि सोनिया गांधी ने मुझे चाय पर बुलाया था। इस दौरान हमने कई मुद्दों पर चर्चा की। ममता बनर्जी ने कहा, हमने राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की।
पांच दिन के दिल्ली दौरे पर आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेगासस जासूसी मामले को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर जोरदार प्रहार किया है। बुधवार को उन्होंने जासूसी मुद्दे को इमरजेंसी से भी गंभीर करार दिया। ममता ने कहा कि मेरा फोन पहले ही टैप हो चुका है। अगर मेरे भतीजे अभिषेक मुखर्जी का फोन टैप हो जाता है, और मैं उससे बात कर रही हूं, तो मेरा फोन भी अपने आप टैप हो जाता है। पेगासस ने सभी की जान खतरे में डाल दी है। एक दिन पहले मंगलवार को ममता ने प्र.म. नरेंद्र मोदी से मिलकर पेगासस जासूसी मामले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी। TNI