लक्ष्मण आचार्य का राज्यपाल बनना पूर्वांचल के लिए गर्व है- शिवकुमार खरवार राही
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का नया राज्यपाल बनाया गया है। वो गंगा प्रसाद का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल सात फरवरी को समाप्त हो गया था। इस सूचना के बाद से लक्ष्मण आचार्य के समर्थकों में खुशी की लहर है। उन्होंने मिठाई बांटकर खुशी के लम्हों को एक-दूसरे से साझा किया।
इस क्रम मे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व कवि शिवकुमार खरवार राही ने कार्यकर्ताओं मे मिष्ठान्न वितरण किया, शिवकुमार खरवार राही ने लक्ष्मण आचार्य के विषय चर्चा करते हुए बताया कि श्री आचार्य अपनी कार्यशैली और मृदुभाषिता के कारण भाजपा के आम कार्यकर्ताओं के साथ ही प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के भी चहेते हैं।
शिवकुमार खरवार राही ने लक्ष्मण आचार्य के विषय मे आगे बताया कि वाराणसी के रामनगर निवासी लक्ष्मण प्रसाद आचार्य लंबे वक्त से भाजपा से जुड़े हुए हैं। संगठन में उनकी गहरी पैठ है। संघ पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले लक्ष्मण आचार्य मत्स्य विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास करीबियों में उनकी गिनती होती है। पीएम मोदी के हर वाराणसी दौरे में लक्ष्मण आचार्य साथ-साथ नजर आते हैं।
श्री खरवार ने आगे कहा कि 1977 तक आरएसएस द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाने वाले लक्ष्मण आचार्य राम मंदिर आंदोलन में भागीदार रहे हैं। पूर्वांचल में गैर ओबीसी के बीच भाजपा की पैठ बनाने का श्रेय भी इन्हें दिया जाता है। लक्ष्मण आचार्य आदिवासी बहुल सोनभद्र के मूल निवासी हैं। वाराणसी के रामनगर में उनका परिवार रहता है।