भाजपा तिल को ताड़ बना रही है- स्वामीनाथ जायसवाल
अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नाथ जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पुरानी आदत है वह तिल का ताड़ बनाती है।
अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्वामीनाथ जायसवाल ने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी चुकि बंगाल से आते हैं इसलिए उनकी हिंदी इतनी अच्छी नहीं है जितनी हिंदी भाषी क्षेत्रों की, जिससे राष्ट्रपति के विषय में जो उन्होंने वक्तव्य दिया था उसे भारतीय जनता पार्टी बेवजह तूल दे रही है जबकि उस विषय पर उन्होंने खेद प्रकट करते हुए माफी मांग ली कि मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था।
स्वामीनाथ जायसवाल ने आगे कहा कि कुछ दिन पूर्व प्रधानमंत्री ने खुद कहा था बेटी बचाओ बेटी पटाओ, जबकि हम जानते हैं ऐसा भूलवश हुआ था लेकिन हमने उस मुद्दे को तूल नहीं दिया, इससे पूर्व भी कई बार प्रधान मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता भूलवश गलत बयान देते हैं लेकिन कांग्रेस ने इसे भूल मानते हुए तू नहीं दिया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अधीर रंजन चौधरी के मुद्दे को तिल का ताड़ बना रही है।
स्वामीनाथ जायसवाल ने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व ही महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि कि महाराष्ट्र से गुजराती और राजस्थानी निकल जाए तो मुंबई देश की आर्थिक राजधानी नहीं रह पाएगी, लेकिन हमने ऐसे किसी बयान को तूल नहीं दिया लेकिन भारतीय जनता पार्टी हर छोटे-बड़े बयान को तिल का ताड़ बनाकर उसे भुनाने का प्रयास करती है।
अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल ने आगे कहा कि कांग्रेस सदैव मुद्दों की आवश्यक की राजनीति करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी झूठ की राजनीति करती है। कांग्रेस हमेशा देश के गरीब वंचित शोषित समाज के मुद्दे को उठाते रहेगी उसके लिए केंद्र सरकार इनकम टैक्स ई डी सीबीआई जैसी तमाम एजेंसियों का दुरूपयोग करते हुएहमारे पीछे भले लगा दे लेकिन हम जनता के साथ हैं जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे।