सोनपुर मण्‍डल पर नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलगाडि़यों का मार्ग परिवर्तन

दक्षिण रेलवे के थिरूवतंपुरम मण्‍डल पर ट्रैफिक ब्‍लॉक लिए जाने के कारण निम्‍न रेलगाडि़यां निम्‍नानुसार अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी

सोनपुर मण्‍डल पर नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलगाडि़यों का मार्ग परिवर्तन

पूर्व मध्‍य रेलवे के सोनपुर मण्‍डल पर नान इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निम्‍नलिखित रेलगाडि़यां निम्‍नानुसर अस्‍थाई रुप से प्रभावित रहेंगी:- 
रेलगाडियों का मार्ग परिवर्तन 
दिनांक 18,20,22,24 और 28.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12554 नई दिल्‍ली-सहरसा वैशाली एक्‍सप्रेस को हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बचवारा होकर चालया जायेगा ।
दिनांक 28.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15231 बरौनी गोंडिया एक्‍सप्रेस को बचवारा-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर होकर चालया जायेगा ।
रेलगाडि़यों का समय पुर्ननिर्धारित 
दिनांक 18,20,27 और 28.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 03.30 मिनट की देरी से चलेगी । 
दिनांक 18,20,22, 26 और 29.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 03.30 मिनट की देरी से चलेगी ।
दिनांक 24.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15231 बरौनी गोंडिया एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 04.00 घंटे की देरी से चलेगी ।
दिनांक 18,26 और 29.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3.30 मिनट की देरी से चलेगी ।
दिनॉंक 24.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर सरयु यमुना एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 04.30 मिनट की देरी से चलेगी । 
रेलगाडियों को मार्ग में रोक कर चलाना
दिनांक 20,22 ओर 24.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस को मार्ग में 100 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
दिनांक 27.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस को मार्ग में 40 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
दिनांक 25.04.2022 से 27.04.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12554 नई दिल्‍ली-सहरसा वैशाली एक्‍सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
दिनांक 23.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12554 नई दिल्‍ली सहरसा वैशाली एक्‍सप्रेस को मार्ग में 150 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
दिनांक 23.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12562 नई दिल्‍ली–जयनगर स्‍वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस को मार्ग में 135 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
दिनांक 20,22,24 और 28.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12562 नई दिल्‍ली–जयनगर स्‍वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस को मार्ग में 80 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
दिनांक 25.04.2022 से 27.04.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12562 नई दिल्‍ली–जयनगर स्‍वतंत्रता सेनानी एक्‍सप्रेस को मार्ग में 20 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
दिनांक 19.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्‍सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
दिनांक 22.04.2022 एवं 28.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्‍सप्रेस को मार्ग में 110 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
दिनांक 23, 25.04.2022 से 27.04.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्‍सप्रेस को मार्ग में 50 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
दिनांक 24.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्‍सप्रेस को मार्ग में 170 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
दिनांक 25.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15903 डिब्रुगढ-चंडीगढ एक्‍सप्रेस को मार्ग में 120 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
दिनांक 27.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्‍सप्रेस को मार्ग में 20 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।
दिनांक 21.04.2022 एवं 28.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19616 कामाख्‍या-उदयपुर एक्‍सप्रेस को मार्ग में 120 मिनट रोक कर चलाया जायेगा ।

 दक्षिण रेलवे के थिरूवतंपुरम मण्‍डल पर ट्रैफिक ब्‍लॉक लिए जाने के कारण निम्‍न रेलगाडि़यां निम्‍नानुसार अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:- 
रेलगाडि़यों का समय पुर्ननिर्धारित 
दिनांक 24.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22633 हज़रत निजामुद्दीन-त्रिवेन्‍द्रम एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 120 मिनट की देरी से चलेगी ।
दिनांक 22.04.2022 एवं 29.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 16317 कन्‍यकुमारी-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 90 मिनट की देरी से चलेगी ।
दिनांक 22.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12644 हज़रत निजामुद्दीन-त्रिवेन्‍द्र एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से 120 मिनट की देरी से चलेगी ।
रेलगाडियों का मार्ग परिवर्तन 
दिनांक 20.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12625 त्रिवेन्‍द्रम-नई दिल्‍ली केरला एक्‍सप्रेस अलाप्‍पूजा,  मवेलीकारा, चेनंगानूर,तिरूवेला,चंगनाझेरी, कोटटयम, वाईकॉम रोड स्‍टेशन पर नहीं रूकेगी । इस रेलगाड़ी को हरिपद, अम्‍बला पुजा, आलप्‍पुजा, चेरथला तथा एर्णाकुलम स्‍टेशन पर अतिरिक्‍त ठहराव दिया जायेगा ।