उत्तराखंड के सीएम धामी ने 68 निवेशकों को किया सम्मानित

उत्तराखंड के सीएम धामी ने 68 निवेशकों को किया सम्मानित

कोविडकाल की चुनौतियों के बीच देश के कई नामी उद्यमियों ने उत्तराखंड में निवेश के लिए कदम आगे बढ़ाए। वर्ष 2020 के बाद से अब तक राज्य में 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे 68 निवेशकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आप ही हमारे ब्रांड एंबेसडर हैं। मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित उत्तराखंड निवेशक सम्मान समारोह के दौरान निवेशकों को प्रतीक चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों ने उद्योग के क्षेत्र में प्रदेश को नया आयाम दिया है। प्रदेश की आर्थिकी व राजस्व को बढ़ाने में औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े लोगों का योगदान अमूल्य है। कोरोना जैसी महामारी आने के बावजूद इतना निवेश प्रदेश में आना निश्चित ही बड़ी उपलब्धि है। इन्फ्रास्ट्रक्चर, नीति सुधार और सरलीकरण की दिशा में काफी काम किया गया है। उन्होंने कहा कि हम रिफॉर्म-परफॉर्म-ट्रांसफॉर्म के मंत्र के साथ आगे बढ़े हैं। हमने नीतिगत स्थिरता, समन्वय तथा व्यापार करने में सुगमता पर जोर दिया है।

भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गाँधी

 

उद्योग मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि पहाड़ का पानी एवं जवानी पहाड़ की कल्पना उत्तराखंड में उद्योगों को तेजी से बढ़ावा मिलने से ही संभव होगी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र कम पूंजी निवेश से अधिक उत्पादन एवं रोजगार सृजित कर सकता है। 

सचिव उद्योग डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने निवेशकों को बधाई दी और राज्य में भविष्य में अपने उद्योग के विस्तार के लिए उनका आह्वान किया। निवेशकों ने उत्तराखंड में औद्योगिक वातारवरण के प्रति विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण, आयुक्त उद्योग रोहित मीणा तथा निदेशक उद्योग एससी नौटियाल, आरजे काव्य, प्रमुख उद्यमी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।