भौगोलिक परिस्थितियों पर आधारित कविता संग्रह का सुबोध उनियाल ने विमोचन किया
पहाड़ की भौगोलिक परिस्थिति पर आधारित कविता संग्रह 'कुछ तो बदलेगा' का विमोचन कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। उन्होंने पुस्तक की सराहना करते हुए लेखिका नर्मदा गुसाईं को बधाई दी। इस मौके पर रुद्रप्रयाग जिले के लंबगोंडी इंटर कालेज में तैनात शिक्षिका लता शुक्ला ने धार्मिक स्थल एवं वर्ष 2013 की आपदा पर आधारित तस्वीर बनाकर सभी को आकर्षित किया।
रविवार को हरिद्वार रोड स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन साहित्यकार एवं कवि गणेश खुगशाल गणी ने किया। उन्होंने बताया कि लेखिका नर्मदा गुसाईं ने पहाड़ की सामाजिक गतिविधि, भौगोलिक परिस्थिति का आकलन कर पुस्तक को पाठकों के बीच लाने का काम किया है।
लेखिका नर्मदा गुसाईं ने कहा कि 80 पन्नों की इस पुस्तक में पहाड़ी की बेटी आगे बढऩा चाहती, शहीदों के बलिदान, भेदभाव से परहेज, महिलाओं पर आधारित कविताओं का समावेश किया गया है। कहा कि युवा पीढ़ी का पुस्तक से मोहभंग हो गया है। उनके भीतर पुस्तक पढऩे की जिज्ञासा जगाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति व रीति-रिवाज को बचाए रखने के लिए सभी को आगे आना होगा। इस मौके पर पूर्व विधायक डा. हरक सिंह रावत, कर्नल चंद्री पटवाल, रमन अरोड़ा, साहित्यकार बीना बैंजवाल, अनुकृति गुसाईं रावत, उत्तम सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे। TNI