राहुल गांधी ही बनें कांग्रेस के अध्यक्ष, सबसे पहले अशोक गहलोत ने पार्टी की राजस्थान यूनिट में पास कराया प्रस्ताव

राहुल गांधी ही बनें कांग्रेस के अध्यक्ष, सबसे पहले अशोक गहलोत ने पार्टी की राजस्थान यूनिट में पास कराया प्रस्ताव

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होना है। लेकिन उससे पहले ही पार्टी की राज्य इकाइयों द्वारा राहुल गाँधी को कांग्रेस की कमान सौंपने के लिए प्रस्ताव पास करने की बात सामने आई है। इसमें सबसे पहले अशोक गहलोत राजस्थान ने यूनिट में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने को लेकर रिजॉल्‍यूशन पास कराया है।

बता दें कि राजस्थान कांग्रेस ने शनिवार(17 सितंबर) को सर्वसम्मति से राहुल गांधी को पार्टी प्रमुख बनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए अशोक गहलोत का भी नाम चर्चा में आया था। लेकिन अब जयपुर में हुई एक बैठक में राहुल के नाम पर प्रस्ताव पारित होने के बाद साफ है कि पार्टी के दिग्गज नेता चाहते हैं कि पार्टी की कमान राहुल गांधी के हाथों में हो।

राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जानकारी दी कि प्रस्ताव पारित होने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह उनकी इच्छा है कि राहुल गाँधी अध्यक्ष बनें। इसको लेकर उन्होंने पार्टी सदस्यों से भी राय ली कि वे क्या चाहते हैं। जिसके बाद उनकी इस बात का सभी ने समर्थन किया।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कहा था कि मुमकिन है कि पार्टी की कुछ राज्य इकाइयों द्वारा गांधी परिवार के नेतृत्व में विश्वास जताने को लेकर एक रिजॉल्‍यूशन पास किया जा सकता है। वहीं कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने भी कहा था कि अगर कोई पीसीसी कांग्रेस (राष्ट्रीय) अध्यक्ष को लेकर रिजॉल्‍यूशन पास करना चाहती है, तो इसके लिए वे आजाद हैं।

राजस्थान राहुल के पक्ष में इस तरह का प्रस्ताव पारित करने वाली कांग्रेस की पहली राज्य इकाई है। फिलहाल पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है इस तरह के समर्थन से अगले महीने होने वाले पार्टी अध्यक्ष चुनाव पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसके लिए 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को मतगणना होगी। इससे पहले 22 सितंबर को चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होगा।