अंकिता मर्डर केस में आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी
अंकिता हत्याकांड को लेकर एसआईटी प्रभारी पी रेणुका देवी टीम के साथ वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंचीं। टीम फैक्टरी के रास्ते से रिजॉर्ट में दाखिल हुई। टीम ने रिजॉर्ट और फैक्टरी के अंदर जांच की। एसआईटी प्रभारी ने बताया कि टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। सीसीटीवी फुटेज और फोन रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
बताया कि अगर मृतका का मित्र महत्वपूर्ण गवाह है तो उनसे भी पूछताछ की जाएगी। रिजॉर्ट में काम करने वाले पुराने लोगों से भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। जल्द ही उनसे भी पूछताछ की जाएगी। घटना के दिन आरोपी जिस मोटरसाइकिल और स्कूटी से गए थे एसआईटी ने उसको बरामद कर लिया है।
एसआईटी टीम ने करीब एक घंटे तक रिजॉर्ट को खंगाला। शाम को 6:20 पर टीम वापस लौट गई, लेकिन करीब 6:30 बजे टीम एडीजी वी मुरुगेशन और फॉरेंसिक टीम के साथ वापस लौटी। एडीजी की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम ने रिजॉर्ट से कुछ महत्वपूर्ण सैंपल लिए। करीब 45 मिनट बाद टीम फिर लौट गई।