लव कुश राम लीला में अंग्रेजो के जमाने के जेलर बोले नारायण, नारायण

लव कुश राम लीला में अंग्रेजो के जमाने के जेलर बोले नारायण, नारायण

लाल किला ग्राउंड में आयोजित विश्व की सबसे बड़ी और लोकप्रिय लव कुश रामलीला कमेटी की लीला के विशाल मंच पर आज गणेश पूजन के  साथ प्रभु श्री राम की लीला का मंचन  लीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार , विजय सांपला चेयर पर्सन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग और  विनोद तावड़े राष्ट्रीय जनरल सेक्रेट्री भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने गणपति महाराज की विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ किया, आमंत्रित मेहमानों के साथ अर्जुन कुमार ने श्री गणपति महाराज को तिलक लगाया और गणेश जी की आरती की।


गणेश पूजन के उपरांत लीला कमेटी के प्रेजीडेंट अर्जुन कुमार और जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल ने बताया  आज की लीला का विशेष आकर्षण बॉलिवुड के लेजेंड एक्टर असरानी का किरदार रहा, नारद के किरदार में असरानी जब मंच पर आए तो दर्शको ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।


लीला कमेटी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन के अनुसार आज  गणेश पूजन के साथ-साथ शिव पार्वती प्रसन्न विश्वमोहिनी स्वयंवर नारद मोह रावण कुंभकरण तपस्या ,रावण वेदवती  संवाद से  रावण, कुंभकरण, तपस्या तक की लीला संपन्न हुई| 


इस अवसर पर श्विजय सांपला ने कहा कि प्रभु श्री राम की लीला जन जन के लिए कल्याणकारी हैं हम सभी को इनका अवलोकन करना चाहिए और अपनी युवा पीढ़ी को प्रभु श्री राम की लीलाओं से अवगत कराना चाहिए| इस अवसर पर लीला कमेटी की और से  विजय सांपला एवं विनोद तावडे का सम्मान किया गया|