कर्नाटक के पूर्व एडीजीपी बी भास्कर राव आम आदमी पार्टी में शामिल
1990 बैच के आईपीएस अफसर और बेंललुरु निवासी बी. भास्कर राव दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
पंजाब चुनाव में बड़ी सफलता के बाद अब आम आदमी पार्टी देश के विभिन्न राज्यों में अपने पांव पसारने की कोशिश कर रही है। इसी के फलस्वरूप आम आदमी पार्टी दक्षिण भारत के राज्यों में भी अपनी पकड़ बनाना चाहती है जिसके लिए पार्टी ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की है।
सोमवार को कर्नाटक के 1990 बैच के आईपीएस अफसर और बेंललुरु निवासी बी. भास्कर राव दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस दौरान पार्टी के कर्नाटक संयोजक पृथ्वी रेड्डी और चुनाव प्रभारी व दिल्ली के तीमारपुर विधायक दिलीप पांडेय भी मौजूद रहे।