एन एच आर ओ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार

एन एच आर ओ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार

राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन, नई दिल्ली की बोर्ड कार्यकारिणी की बैठक होटल लीला एंबिएंस में आयोजित की गई 

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार छिपा ने दीप प्रज्वलित करके किया

इस अवसर पर डॉ. छिपा द्वारा अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शंकरी बाला ( राष्ट्रीय महासचिव ) रश्मि अग्रवाल ( राष्ट्रीय सचिव ) मनीष यादव ( राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ) राष्ट्रीय अध्यक्ष क्राइम एंड एंटी करप्शन ( विनीता वैष्णवी ) राष्ट्रीय अध्यक्ष वूमेन सेल ( अनुपमा सिंह ) राष्ट्रीय मुख्य निदेशक ( वीरेंद्र शर्मा ) राष्ट्रीय निदेशक सांस्कृतिक ( सपना गंगाधारण ), राष्ट्रीय निदेशक सामाजिक ( शमशाद भाटी ), राष्ट्रीय निदेशक न्यायिक ( विवेकानंद मिश्रा ) के पद पर मनोनीत किया गया।

कार्यकारिणी का विस्तार करने पर सभी पदाधिकारियों को बधाई दी गई एवं अरुणाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मामा नथूग , संगठन के संस्थापक जितेंद्र कुमार , यूक्रेन से परिन सोमानी, महाराष्ट्र से जेलर विजय सिंह, सेंट्रल जेल दिल्ली के इंचार्ज संजय सिंह , लायंस क्लब दिल्ली के गौरव गुप्ता, ऐम्स के नर्सिंग ऑफिसर सी.पी. सोनी, राजस्थान जयपुर संभाग के अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी आदि ने टेलीफोन पर बधाई दी l