हिंदुत्व के वर्चस्व को पूरे विश्व में लहराने जा रहा है एक गाना
आज हम एक ऐसे गाने पर चर्चा कर रहे हैं जो हिंदुत्व के वर्चस्व को पूरे भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में लहराने जा रहा है S9 इंटरटेनमेंट और श्रीपाल भंसाली जल्दी लेकर आ रहा है.
रामराज पर एक ऐसा गाना जो आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए एक सरल शब्द से सरल भाव से लोगों के सामने लाया जा रहा है जिसमें बच्चे बूढ़े जवान सबको समझ में समझ में आने वाला यह मैसेज भरा गाना देखने के बाद मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि भारतीयों का सीना 56 इंच का चौड़ा हो जाएगा.
इस गाने को भूमि त्रिवेदी ने गाया है और इस गाने की कलाकार हैं सोनी करण जिसके ऊपर यह गाना दर्शाया गया है जो बचपन से ही धार्मिक विचारों की रही हैं जो देश के लिए समाज के लिए संस्कृति के लिए धर्म के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं और करती भी है जो एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैयह इस गाने के शब्द अइसे हैं जिसमें धर्म संस्कृति सच्चाई का समावेश है यह गाना दिसंबर में रामराज के परचम लहराने के लिए आ रहा है तो तो चलो मिलकर बोले रामराज रामराज के परचम लहराए चलो अयोध्या चले अयोध्या राम धुन सब गाए बोलो सियावर रामचंद्र की जय. DDS