राममंदिर के सदियों के संधर्ष को 7 मिनट मे दर्शाने वाले गीत "राम राज" का विमोचन
राजधानी दिल्ली मे रामनवमी के दिन के शुभ अवसर पऱ आज दिल्ली मे राम राज संगीत का आज S9 इंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुति किया गया इस मोके पऱ इस संगीत के अभिनेत्री सोनी किरण, निर्माता श्री पाल बंसाली, संगीतकार गुरु शर्मा, गीतकार केवलिया साह, डांस डायरेक्टर मैक़,
डायरेक्टर सूर्या मिश्रा, सिंगर भूमि त्रिवेदी के साथ साथ मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी नेता दीपक तंवर हिंदुस्तान शेरनी अस्था माँ, 360 प्रोडक्शन हाउस डायरेक्टर मोहित अरोड़ा अनिल बक्शी मौजूद रहे और केक काट कर इस संगीत का शुरुआत किया.
मिडिया से बात चीत के दौरान पता चला की निर्माता श्रीपाल बंशाली ने बताया की इस संगीत को प्रयागराज मे शूट किया गया है जो भगवान श्री राम की जीवन गाथा पऱ आधारित है इस पांच मिनट के इस संगीत मे राम जन्म भूमि व अयोध्या की कु संघर्ष को प्रस्तुति किया गया है
अभिनेत्री सोनी किरण ने बताया की इस देश मे सबसे पहले सनातन हिन्दू धर्म का आगमन हुआ था जिसके वजह से हमारे देश का नाम हिंदुस्तान रखा गया था इस संगीत के माध्यम से सनातन धर्म, व हिन्दू धर्म को आगे लाना व एक जुट करना है व हिन्दू राज बनाना है साथ S9 एंटरटेनमेंट की टीम ने मोदी जी अमित शाह, और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी जी का धन्यवाद किया