अमन गांधी के गीत "अखंड भारत हो देश मेरा" का दिल्ली मे सांसद राजमणि पटेल के हाथों लोकार्पण

अमन गांधी के गीत "अखंड भारत हो देश मेरा" का दिल्ली मे सांसद राजमणि पटेल के हाथों लोकार्पण

अमन गांधी मोशन पिक्चर यूट्यूब चैंनल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजसभा सदस्य राजमणि पटेल के हाथो लोकार्पण किया किया गया।
यह कार्यक्रम नई दिल्ली में 17 फ़िरोज शाह रोड  स्थित सांसद आवास पर मीडिया की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर मिसेस यूनिवर्स सुपरमॉडल व मिसेस भारत की खिताब विजेता श्रीमती अर्चना फौजदार, मिस राइजिंग वर्ल्ड मिस मृणालिनी सेलर , मिस हिमालय मिस ऋचा शर्मा,, मिस सेन्ट्रल इंडिया मिस सपना चौहान, मिसेस राइजिंग वर्ल्ड श्रीमतीप्रीति शर्मा, मिसेस राइजिंग एशिया श्रीमती शीतल , फरमान खान ,आयुषी सैनी, सहित अनैक लोग उपस्थित रही।

बॉलीवुड गीत में मनाली हिमाचल की बेटी दिव्यांगना मेहता ने डॉ. महेश यादव के साथ  मुख्य भूमिका निभाई हैं तथा अभिनय के साथ साथ गीत को खूबसूरत ढंग से कोरियोग्राफ भी किया हैं ।

गीत के लेखक और निर्माता निर्देशक डॉ. महेश यादव ( अमन गांधी ) हैं, भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर के LM स्टूडियो मुम्बई में रिकॉर्ड किया गया है और बॉलीवुड सिंगर मोहम्मद सलामत और गुल सक्सेना ने इसमें अपनी खूबसूरत आवाज़ दी हैं तथा संगीत दीपक गुप्ता ने दिया हैं।

" अखंड भारत देश हो मेरा " गीत में डॉ संतोष कुमार( भोपाल ) अचल सिद्धार्थ ( लखनऊ) मृणालिनी सेलर ( ग्वालियर) ,सपना चौहान( किशन गढ़ राजस्थान) प्रीति शर्मा ( गोरखपुर ) ,जोया खान ( भोपाल ) मेटोक ( धर्मशाला हिमाचल प्रदेश ) ,सीतल ( पानीपत हरयाणा)  ,अब्राहम खान ( भोपाल ) मनोज कुमार ( दिल्ली ) फरमान खान ( दिल्ली)  , तनेश्वर गौतम ( गाज़ियाबाद ) ने भूमिका निभाकर राष्ट्रहित के में योगदान दिया, गीत की शूटिंग दिल्ली के नीलम स्टूडियों में हुई हैं।

इस अवसर पर सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि वर्तमान समय मे देश और समाज के जो हालत है, जिस तरह से साम्प्रदायिकता और क्षेत्रवाद का जहर घोला जा रहा है, उसे देखते हुए अमन गांधी का यह गीत समाज और देश को नयी राह देगा। जिस तरह से राहुल गांधी देश जोडऩे के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं उसी तरह अमन गांधी भी अपनी रचनाओं के माध्यम देश और समाज को एकता के धागे मे पिरो रहें है। उनका यह प्रयास सार्थक साबित होगा।

डॉ. महेश यादव (अमन गांधी) का मानना हैं कि " खंडित हुआ जो अखण्ड भारत , कदम उसकी ओर बढ़ाना हैं, भारत जोड़ो का पवित्र अभियान, अब दुनिया तक पहुचाना हैं।

ज्ञात हो कि दिव्यांगना मेहता एक खूबसूरत मॉडल और अदाकारा हैं,  2014 में मिस भारत का खिताब भी अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर से जीता था और कई बार अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन्स के द्वारा आयोजित शो में जूरी मेम्बर भी रही हैं। DDS